
Saffron Anticancer Properties: कैंसर इस समय पुरे विश्व में एक बहुत ही भहावय बीमारी के रूप में उभरा है पहले तो इस बीमारी के मामले बहुत ही कम हुआ करते है लेकिन आजकल कैंसर की बीमारी बहुत तेजी से बढ़ रही है हृदय रोगों के बाद में कैंसर ही बीमारी से होने वाली मौतों में दुसरे नंबर पर है।
केसर सिर्फ कैंसर कोशिकाओं के लिए ही टॉक्सिक है
कैंसर में काफी सारे ईलाज मौजूद है जो रोगी के जीवन को आसान कर देते है जिनमे मुख्य है कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, सर्जरी, इम्मुनोथेरेपी इत्यादि इन ईलाज से रोगी के जीवन को बढाया जा सकता है। इन सभी ईलाजों का खर्चा भी बहुत अधिक होता है की हर कोई इनको वहन नही कर सकता, इनके साइड इफ़ेक्ट भी काफी अधिक होते है।
अडवांस स्टेज के metastatic कैंसर का ईलाज असम्भव हो जाता है। तो इस प्रकार के ईलाज में कुछ सुधार करने की निरंतर कोशिश की जा रही है ताकि कुछ सुरक्षित और कम खर्च का ईलाज निकाला जा सके इसके लिए कई प्रकार के प्राकृतिक Chemoprevention खोजने की कोशिश हो रही है जो कैंसर को रोकने या उसे धीमा करने और उसको ठीक करने में उपयोगी सिद्ध हो।
तो आज हम यहां पर इसी प्रकार के एक प्राकृतिक ईलाज के बारे में चर्चा करेंगे उसका नाम है केसर यानि जिसको Saffron भी कहा जाता है जो आमतौर पर आसानी से मिल जाता है
Highlights of Saffron Anticancer Properties
केसर सिर्फ कैंसर कोशिकाओं के लिए ही टॉक्सिक है
सामान्य डोस पर केसर आम कोशिकाओं को हानि न पहुचाकर सिर्फ कैंसर कोशिकाओं के लिए ही हानिकारक है
केसर में anticancer गुण इसमें मौजूद रसायन क्रोसिन और क्रोसिटिन के कारण होता है
Read also Immune Boosting Foods: डाइट में शामिल करें ये चीजें, इम्यूनिटी होगी मजबूत
Saffron Anticancer properties
केसर किस प्रकार कैंसर में काम करता है इसका पूरी प्रकिर्या या मैकेनिज्म अभी शोध का विषय है फिर भी कुछ मैकेनिज्म है जिनके द्वारा ये anticancer गुण दिखाता है ये सभी टेस्ट in vivo और in vitro किये गए है जिनमे ये परिणाम निकालकर आये है अभी इन पर काफी शोध की जरुरत है
Dosage : केसर की रोजाना 20mg से 400 mg डोज़ ली जा सकटी है । एक दिन की अधिकतम डोज़ लगभग 1.5 ग्राम है, जिसे सुरक्षित माना गया है, एक दिन में इससे ज्यादा डोज़ हानिकारक हो सकती है ।
reference