
Hyper-pigmentation जिसको मेलोस्मा भी कहा जाता है एक सामान्य समस्या हो गयी है जिसके उपचार के लिए कई प्रकार के स्किन Lightening उत्पाद उपयोग में लिए जाते है जो त्वचा का रंग साफ़ करते हैं। त्वचा का रंग मुख्य रूप से मेलेनिन पर निर्भर करता है जहां पर मेलेनिन का उत्पादन ज्यादा हो जाता है वह त्वचा का रंग गहरा हो जाता है।
स्किन Lightening उत्पाद मेलेनिन के उत्पादन को कम करके त्वचा का रंग साफ़ करते है मुख्य रूप से उपयोग किये जाने वाले सिंथेटिक स्किन Lightening उत्पाद है Hydroquinone, Kojic Acid, Arbutin इत्यादि
ये tyrosinase नामक एंजाइम को ब्लॉक करते है जो मेलेनिन के उत्पादन में उपयोगी होता है जिससे मेलेनिन का उत्पादन नही होता और स्किन का रंग लाइट हो जात्ता है
लेकिन इन Lightening उत्पादो के कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स होते है जैसे की Skin Irritation, डर्मेटाइटिस, स्किन का बाद में काला पड़ जाना इत्यादि जो कि त्वचा को काफी नुकसान पहुचा सकता है।
इन सब को ध्यान में रखते हुए कुछ प्राकृतिक स्किन Lightening रसायन पर रिसर्च करने की आवश्यकता होती है। तो आज हम यहा पर चर्चा कर रहे है ऐसे ही कुछ प्राकृतिक स्किन Lightening रसायन की उनके नाम है Punicalagins और Ellagic Acid ये दोनों रसायन हमे pomegranate यानि अनार से प्राप्त हो जाते है। अनार के एक्सट्रेक्ट में भी ये मिल जाते है इसलिए अनार के फल का एक्सट्रेक्ट मेलेनिन के उत्पादन को कम करने में सक्षम है।
Blood Cleanser, नंबर 1 असरकारक, Hair/Skin/Nails बालों/नाखूनों और स्किन के लिए वरदान
for visualization purpose only
Punicalagins और Ellagic Acid ये दोनों रसायन एंटीऑक्सीडेंट है जो tyrosinase नामक एंजाइम को ब्लॉक करते है जो मेलेनिन के उत्पादन में उपयोगी होता है जिससे मेलेनिन का उत्पादन नही होता और स्किन का रंग लाइट हो जात्ता है इसके साथ साथ अनार में विटामिन c भी पाया जाता है जो की स्किन के लिए काफी उपयोगी होता है Punicalagins शरीर में जाने के बाद मेटाबोलिज्म होने से Ellagic Acid में बदल जाता है जो की मेलनिन के उत्पादन को रोकता है।
Pomegranate skin oil
Pomegranate essential oils
Pomegranate Extracts Buy Here
Pomegranate Juice
सामान्य तौर पर आप Pomegranate के बीजों को बारीक करके और अपने चहरे पर बिना रगड़े हलके हाथ से सप्ताह में एक बार मालिश कर सकते है ये डेड स्किन को हटाने में उपयोगी होता है स्किन पर ग्लो भी लेकर आता है।
चेहरे पर लगाने से अच्छा परिणाम pomegranate को खाने से होता है क्योकि इसमें काफी सारे एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन पाए जाते है ।
Pomegranate Extracts टेबलेट और कैप्सूल में उपलब्ध है जिनके न सिर्फ स्किन पर बल्कि और भी कई अन्य शारीरिक लाभ होते है क्योकि एक बैलेंस डाइट ही चहरे पर अच्छी चमक ला सकती है।
Pomegranate Extract आर्डर करने के लिए क्लिक कीजिये
Reference